लोकतंत्र के 76वें महापर्व पर कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर पर हुआ ध्वजारोहण*
*लोकतंत्र के 76वें महापर्व पर कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर पर हुआ ध्वजारोहण*
—————————————-
*स्थानीय पत्रकारों को किया गया सम्मानित*
*रिपोर्ट – संजय राय*
*मछलीशहर। जौनपुर*
मछलीशहर नगर स्थित मीरपुर चौराहे पर कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च ट्रामा सेंटर पर स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को याद करते हुए कमला हास्पिटल के डायरेक्टर /संस्थापक आर बी चौहान की अध्यक्षता में आजादी के 76वें महापर्व के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया जिसके मुख्य अतिथि मछलीशहर के उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया व क्षेत्राधिकारी अतर सिंह नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौर ने ध्वाजारोहण किया।ध्वजारोहण के पश्चात सम्मान कार्यक्रम में मछलीशहर तहसील के पत्रकारों को मुख्य अतिथिगणों द्वारा स्मृति व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में पत्रकार संघ के अध्यक्ष आर पी सिंह दैनिक हिंदुस्तान रमाशंकर शुक्ला अमर उजाला, मनोज तिवारी दैनिक जागरण, अनिल पाण्डेय अमर उजाला,अरुण तिवारी दैनिक जन विचार प्रवाह, सतीष चन्द्र दुबे भारतीय सहारा,विपिन मौर्य तेजस टूडे, कमलेश मिश्र मडियाहूं दर्शन, बृजनाथ दूबे अब तक, अभिषेक सिंह दैनिक जागरण, संजय सिंह दैनिक मान्यवर, कृष्ण कुमार पाण्डेय, विवेक चौरसिया मछलीशहर अमन की शान राहुल गौतम, हाफिज नियामत, राजेन्द्र यादव, अफसरअली जन 24,राम आसरे सरोज सातवां सच,सुनील पटेल ,आजाद यादव मडियाहूं लाइव दर्शन,कपिल देव सिंह दहाड़ न्यूज,शिवम पाण्डेय मडियाहूं लाईव दर्शन,नेहा पटेल आदि अन्य कई पत्रकार उपस्थित रहे। अस्पताल के संचालक डॉ आर बी चौहान ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ तो है ही साथ ही साथ समाज के अभिन्न अंग भी है इनके सहयोग के बिना समाज में व्याप्त अच्छाइयों, बुराईयों को जान पाना असम्भव है। पत्रकारों को सदैव सम्मान किया जाना चाहिए। डॉ चौहान ने आगे कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे देश के पत्रकारों का भी अभूतपूर्व योगदान रहा है। आजादी के समय कई पत्रकार जेल तक भी गए लेकिन उन्होंने अंग्रेजी शासन के खिलाफ अपने कलम कभी बंद नही किये। उन पत्रकारों के अखबारों को बंद कराया गया लेकिन उस समय के क्रांतिकारी पत्रकारों ने अपनी लेखनी बंद नही किया और देश को आजाद कराने में अपनी सहभागिता जारी रखी। हम उन बलिदानी व क्रांतिकारी पत्रकारों को नमन करते हुए दूर दराज से आए हुए सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित डा0रंजीत यादव,मैनेजर बिपिन सिंह,ओम प्रकाश यादव, पप्पू खान, अजय यादव, व कमला हास्पिटल के सभी स्टाफ मौजूद रहें।