आजादी का अमृत महोत्सव”* को भाजपा जनपद मुजफ्फरनगर सभी घरो पर तिरंगा झण्डा फहराना है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता स्वंय झण्डा लेकर घरो पर ध्वज लगाने का कार्य करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी *जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला* ने बताया कि भारत यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय *नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देश “आजादी का अमृत महोत्सव”* मना रहा है, आजादी के 75 वर्ष का अवसर देश की वर्तमान युवा पीढी को “अमृत” की तरह प्राप्त हो रहा है, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा *”हर घर तिरंगा”* अभियान 9 अगस्त (क्रान्ति दिवस) से 16 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस तक आजोजित किया जा रहा है।
*”आजादी का अमृत महोत्सव”* को भाजपा जनपद मुजफ्फरनगर सभी घरो पर तिरंगा झण्डा फहराना है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता स्वंय झण्डा लेकर घरो पर ध्वज लगाने का कार्य करेंगे ।
इस हेतु जनपद मुज़फ्फरनगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 9 व 10 अगस्त को जनपद की सभी विधानसभाओ में तिरंगा यात्रा का आयोजन, तिरंगा यात्रा बाइक रैली के साथ डीजे, बैंड, ढोल इत्यादि के साथ देश भक्ति गीत और धुन के साथ यात्रा निकाली जाएगी।
11 अगस्त को जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों पर साफ सफाई
व धुलाई कर माल्यार्पण किया जायेगा इसके पश्चात समाज के प्रभावी लोगों के घर पर जाकर
तिरंगा झंडा लगाना उत्सव जैसा वातावरण बनाना है।
11 से 13 अगस्त प्रातः 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक जनपद के प्रत्येक गांव व वार्ड में सभी मोर्चों, पदाधिकारियों एवं समाज के लोगो को साथ में लेकर वंदे मातरम, रघुपति राघव राजा राम गीत के साथ प्रभात फेरिया निकाली जाएगी।
14 अगस्त को साय: 5:30 बजे बंटवारे में विस्थापित होने वाले तथा अपनी जान गवांने वाले हमारे लाखों भाइयों बहनों के संघर्ष और बलिदान की याद में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।
13 से 15 अगस्त तक भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर जाकर झंडा पहुंचाना वह उस परिवार के सदस्य के द्वारा उस घर पर ध्वजारोहण किया जायेगा।
नोट:- 15 अगस्त को समय प्रातः 9:00 बजे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय पर ध्वजारोहण में उपस्थित रहेंगे।
*प्रवीण कुमार शर्मा*
*जिला मीडिया प्रभारी*