गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई।

मुजफ्फरनगर आज दिनांक 03 अगस्त 2022 गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी व संचालन जिला महामंत्री विनित कात्यायन द्वारा किया गया ।

सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं वंदे मातरम् गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

 

इस अवसर पर जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी ने बताया कि भारत यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देश *“आजादी का अमृत महोत्सव”* मना रहा है, आजादी के 75 वर्ष का अवसर देश की वर्तमान युवा पीढी को “अमृत” की तरह प्राप्त हो रहा है, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान 9 अगस्त (क्रान्ति दिवस) से 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस तक आजोजित किया जा रहा है।

*”आजादी का अमृत महोत्सव”* को भाजपा जनपद मुजफ्फरनगर सभी घरो पर तिरंगा झण्डा फहराना है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता स्वयं एवं समाज सहयोग से झण्डा एवं ध्वज हेतु डण्डा आदि लेकर घरो पर ध्वज लगाने का कार्य करेंगे।

तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी ने इस अभियान हेतु सभी पदाधिकारी एवं कार्यकताओ से आवहान किया कि सभी मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी अपने-अपने मण्डलो में सम्पर्क व शक्ति केन्द्र व बूथ स्तर पर बैठक कर हर घर पर झण्डा लगवाने का कार्य करे।

इसी क्रम में 9 व 10 अगस्त को हर मण्डल में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन, तिरंगा यात्रा राष्ट्रगीत धुन, बैण्ड व ढोल के साथ बाईक रैली निकाली जाएगी, तत्पश्चात 11 अगस्त को सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रो में रहकर महापुरूषो के मूर्तियो पर साफ-सफाई व धुलाई कर माल्यांपण करेंगे, 11 अगस्त को सभी जनप्रतिनिधियो द्वारा समाज के प्रभावी लोगो के घरो पर जाकर तिरंगा झण्डा लगाया जाएगा। 12, 13 व 14 अगस्त के बीच सभी परिवारो में तिरंगा झण्डा लगाने का कार्य पूर्ण करना है, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु सभी पदाधिकारी एवं कार्यकता लक्ष्य बनाकर वरियता के आधार पर करें।

 

राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सभी डाक घर / विकास खण्ड / जन सेवा केन्द्र / सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकान में भी की गई है इन स्थानों से भी झण्डा खरीद सकते है

 

हर घर तिरंगा अभियान के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, जिला सह संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल व आईटी जिला संयोजक एवं जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव बनाये गये है।

बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविन्द्र सोम, पूर्व जिलाध्यक्ष देववृत त्यागी, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष राकेश आडवाणी, अमित चौधरी, शरद शर्मा, राजीव सिंह गुर्जर, संजय गर्ग, नितिन मलिक, जिला मंत्री वैभव त्यागी, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, राहुल वर्मा, सचिन सिंघल, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक काकरान, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मौ० सलीम, महेशो चौधरी, गीता जैन, अमिता चौधरी, यशवीर सिंह, गजे सिंह, पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर, चेयरमैन जितेन्द्र त्यागी, ब्लॉक प्रमुख गौरव पंवार, धनप्रकाश, जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान, विपिन त्यागी, ठा० रामनाथ, जोगेन्द्र काला, विजय चौधरी, तरूण पाल, रजत चौहान, प्रमोद कश्यप, सचिन करानिया, संजय धीमान, ठा० गजेन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, रोहित तायल, राजीव गुप्ता, मनोज राठी, अशोक धीमान, दिनेश सैनी, इन्दपाल कश्यप, सचिन ठाकुर, वीरपाल सहरावत, विरेन्द्र शर्मा, डॉ० जयकुमार, मुकेश शर्मा उकावली, राकेश राजपूत, अमित जैन, बशेश्वर दयाल, रविन्द्र चौधरी, विकास पंवार, रविकांत शर्मा, विपुल शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।