सहारनपुर आगामी त्यौहारों को अमन और शांति से मनाएं जिलाधिकारी सहारनपुर..
सहारनपुर आगामी त्यौहारों को अमन और शांति से मनाएं जिलाधिकारी सहारनपुर..
त्यौहारों पर साफ-सफाई एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में आज शाम आगामी मोहर्रम के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी धर्मों के पदाधिकारियों से अपील की कि त्यौहारों को अमन और शांति से मनाएं। इस अवसर पर उन्होने सुझाव एवं कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि त्यौहार ऐसा मनाएं कि पिछली बार से बेहतर हो तथा जनपद में अमन और शांति बनी रहे। उन्होने कहा कि त्यौहारों पर कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाए जिससे अन्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचे। त्यौहार धार्मिक परम्परा तथा शांति पूर्ण ढंग से मनाया जाये।
इस अवसर पर उन्होने नगर निगम तथा नगर पालिकाओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस मार्गों को गडढामुक्त बनाने के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने मार्गों पर फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिए। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कडे निर्देश दिए कि 31 जुलाई से पूर्व सभी जुलूस मार्गों का सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी विद्युत की तार नीचे न लटकी हो तथा दुर्घटना की कोई संभावना न रहे। त्यौहार पर रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही साथ 31 जुलाई तक नियुक्त सभी मजिस्ट्रेटों को चैक लिस्ट के अनुसार रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त उन्होने जनपद की विभिन्न जगहों पर निकाले जाने वाले मोहर्रम जुलूस के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस संबंध में सभी आवश्यक सुविधाएं एवं साफ-सफाई उपलब्ध करवायी जायें इसके पूर्व कांवड यात्रा के संबंध में उपस्थित धार्मिक पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सराहना की तथा कहा कि इस बार आप लोगों ने कांवड में सेवादार की भूमिका अदा करके जनपद को गौरवान्वित किया बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार उप जिलाधिकारी नकुड अजय कुमार अम्बष्ट सहित विभिन्न धर्म समुदाय के लोग, नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन तथा पदाधिकारी और नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे ll
अमित नेगी
सहारनपुर