सफाई नायक कुमार गौरव से कराया शिवसेना ने 38 वा विशाल कावड़ सेवा शिविर का समापन
सफाई नायक कुमार गौरव से कराया शिवसेना ने 38 वा विशाल कावड़ सेवा शिविर का समापन
जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर
शिवसेना के द्वारा 14 दिवसीय निशुल्क कांवड़ सेवा शिविर का समापन आनंद भवन रुड़की रोड मुजफ्फरनगर पर किया गया। समापन की पूर्व संध्या पर जनपद के मुख्य समाजसेवी देवराज पवार ने शिवसेना कांवड़ सेवा शिविर में आकर सभी शिव भक्तों को शिव आराधना के बारे में बताया और प्रशासन और सफाई कर्मियों की सराहना की। कुंवर देव राज पवार की बातों से प्रेरित होकर बिट्टू सिखेड़ा ने भी मंगलवार को शिवसेना शिविर का समापन आनंद भवन क्षेत्र के सफाई नायक कुमार गौरव से कराया ताकि जनता में संदेश जाए और छुआछूत की जो अभी बीमारी है वह दूर हो सके। बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि श्रावण मास में शिवरात्रि का विशेष महत्व बोलो की सेवा करने से जो सुख की प्राप्ति होती है वह अनुभव की जा सकती है। प्रमोद अग्रवाल ने सभी शिव सैनिकों व सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिवसेना के शिविर में नाश्ता रखने के साथ-साथ भोलो की सभी समस्याओं का ध्यान रखकर उनका निवारण कराया। सफाई नायक कुमार गौरव के हाथों से प्रसाद वितरण कराया। समापन समारोह में प्रमोद अग्रवाल, बिट्टू सिखेड़ा, राजीव गर्ग, विनय बिंदल, जल सिंह वर्मा, विशाल डारिया, साकेत सूरज, परदेसी, धर्मपाल, मनीष कुमार, हवलदार अमित, सानिया, सोनू,अरविंद, रूपराम कश्यप, सेलू कश्यप एवं रविंद्र कुमार आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे। शिव सैनिकों के द्वारा प्रति वर्ष भोलो की सेवा में विशाल भंडारे का अयोजन किया जाता हैं। जहा पर प्रति दिन हजारों की संख्या में शिव भक्तों की सेवा सेवादारों के द्वारा की जाती हैं।