आईआईए का एक प्रतिनिधिमंडल चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर के नेतृत्व में श्री राकेश यादव ज्वाइंट कमिश्नर (कार्यपालक व कॉरपोरेट) वाणिज्य कर विभाग मुजफ्फरनगर से मिला
आज दिनांक 30.06. 2022 को आईआईए का एक प्रतिनिधिमंडल चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर के नेतृत्व में श्री राकेश यादव ज्वाइंट कमिश्नर (कार्यपालक व कॉरपोरेट) वाणिज्य कर विभाग मुजफ्फरनगर से मिला।
जिसमें कुछ सदस्य इकाइयों की जीएसटी से संबंधित आ रही समस्याओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।मुख्यतया रजिस्टर्ड डीलर से ख़रीद करने पर उसकी चेन में किसी व्यापारी या उद्यमी के डिफ़ालट पर ख़रीदार फ़र्म द्वारा उचित साक्ष्यों के साथ ख़रीद होने पर भी ख़रीदार की आईटीसी ब्लॉक कर उसे नोटिस देने के मामले पर चर्चा हुई
जिस पर ज्वाइंट कमिश्नर राकेश यादव जी ने कहा कि यदि मैन्युफ़ैक्चरर से माल ख़रीद है और ट्रेडर की आईटीसी ब्लॉक है,ऐसे में उसका आईटीसी ब्लॉक किया जाना ग़लत है l अश्वनी खंडेलवाल ने कहा की मैन्युफ़ैक्चरर के केस में भी उसकी आईटीसी ब्लॉक ना करके उसे अपना जवाब देने तक व कोई निर्णय होने तक उसका आईटीसी ब्लॉक नहीं किया जाना चाहिए । विपुल भटनागर ने कहा की ये विषय मेरठ में हुई सीजीएसटी की बैठक में भी मांननीय राज्यमंत्री वित्त केन्द्र सरकार के आगे भी उठाया था यदि इस प्रकार आईटीसी ब्लॉक किए जाएँगे तो उद्योग चलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा l पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि सरकार की मंशा उद्योग व व्यापार को सुगमता से चलाने की है अधिकारियों को भी शासन की मंशानुरूप उद्यमी का सहयोग करना चाहिए ना की उसका उत्पीड़न । ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि जीएसटी से संबंधित आपकी जो भी विभागीय स्तर की समस्याएं हैं उनका शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा प्रतिनिधी मंडल में सचिव मनीष भाटिया, इलेक्ट्रिसिटी कमेटी के सदस्य अश्वनी खंडेलवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, सुधीर गोयल, शमित अग्रवाल, राजू अग्रवाल, प्रवीण खेड़ा अजय अग्रवाल विपिन संगल आदि उद्यमी उपस्थित रहे।