व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की एक बैठक एस पी क्राइम श्री प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई

आज दिनांक 27 जून को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की एक बैठक एस पी क्राइम श्री प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई

, बैठक में सी ओ मंडी, थानाध्यक्ष नई मंडी व सिविल लाइन भी उपस्थित रहे।बैठक में सम्मिलित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने कहा कि शिव रात्रि का पवित्र व क्षेत्र में प्रमुख रूप से मनाया जाने वाला त्यौहार अगले माह आ रहा है, जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावड़िये नगर से होकर निकलते हैं व यहाँ विश्राम भी करते हैं, किन्तु नगर की काफी सड़कें टूटी हुई हैं, अनेक जगह गड्डे हैं, केवल कावड़ियों के प्रमुख मार्ग पर ही नहीं अपितु नगर के समस्त सड़कों से गड्ढे भरकर अच्छी प्रकार समतल किये जाने की प्रबल आवश्यक है।साथ ही प्रत्येक जगह सुलभ पीली छत वाली ई रिक्शा की संख्या बढ़ाने की भी सख्त आवश्यकता है,30 ई रिक्शा पर्याप्त नहीं है, मंडी क्षेत्र में अग्नि शमन की गाड़ियों का मामला भी काफ़ी समय से पेंडिंग है, जहाँ सफेद पट्टी दुकान के ज़्यादा पास खिंची है वहाँ थोड़ा नरम रुख अपनाने की आवश्यकता है।
बैठक में अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, सुलक्खन सिंह नामधारी, संजय मित्तल, कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय मिश्रा, आदि व्यापारियों ने प्रमुख रूप से विचार रखे।