साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की मुहीम* *आओ महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाये हम*
*साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की मुहीम*
*आओ महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाये हम*
*इसी उद्देश्य के साथ आज एक और 40 दिवशीय निशुल्क सिलाई सेंटर का उद्धघाटन गांव भोकाहेड़ी में किया गया*
मुज़्ज़फ़्फ़रनगर 14 जून को एक और निशुल्क सिलाई सेंटर की सुरुवात गांव भोकाहेड़ी में माननीय चेयरमेन श्री रविदत्त जी ने फीता काटकर व् दिप प्रज्वलित करके की रविदत्त जी ने संस्था के कार्यो को सराहते हुए कहा की साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट सामाजिक कार्यो में एक मिसाल बन चुकी है संस्था के नेक कार्यो में हम हमेसा सहयोगी रहेंगे सभी पदाधिकारियों ने रविदत्त जी का फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्टीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा दर्जनों निशुल्क सिलाई सेंटर चल रहे है इसी कड़ी में आज भोकाहेड़ी में 40 दिवसीय निशुल्क सिलाई सेंटर की सुरुवात की गयी सेंटर के समापन के बाद सभी को सर्टिफिकट दिए जाएंगे कार्यकर्म में
उपस्तिथ क्रांतिकारी शालू सैनी राजू सैनी मनोज सैनी मंजू सैनी बबली सैनी अंजू सैनी आदि लोग उपस्थित
आपका सहयोग हमारी ताकत