राष्ट्रीय जागरूक ब्राहमण महासंघ (पंजी०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० आर.डी. शर्मा के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवम मानीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम जिलाधिकारी मोहदय को ज्ञापन दिया गया..
राष्ट्रीय जागरूक ब्राहमण महासंघ (पंजी०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० आर.डी. शर्मा के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवम मानीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम जिलाधिकारी मोहदय को ज्ञापन दिया गया..
एंकर:-ब्राह्मण समाज ब्राह्मण जाति पर आधारित है तथा इसमें भगवान श्री परशुराम जी को सबसे आदरणीय व शक्तिशाली माना जाता है तथा आचार्य चाणक्य को एक महान बुद्धिमान शिक्षक के रूप में मान्यता है ये दोनों ही सनातन धर्म एवं भारत के इतिहास में स्तम्भ है इन दोनों नामों के बिना भारत की संस्कृति अधुरी है इन दोनों ने ही परिवार की राजनीति एवं परिवार के नाम पर सत्ता हासिल करने को चुनौती दी थी, तथा अपने नाम पर सफल हुये थे वास्तव में परिवार वाद को सत्ता की राजनीति से हटाने का सिद्धान्त इन्हीं दोनों ने प्रतिपादित किया था, जिसका मूर्तरूप आज माननीय प्रधानमंत्री जी आप एवं माननीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्य नाथ जी है। इसलिए राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर.डी. शर्मा जी ने समाज के उत्थान व अपने पूर्वजों के सम्मान के लिए निम्नलिखित मांगे रखी है..
01- इण्डिया गेट पर भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति का अनावरण माननीय प्रधानमंत्री अपने कर कमलों से करें..02- आचार्य चाणक्य की मूर्ति की स्थापना देश के सभी विश्वविद्यालय में अनिवार्य रूप से हो.. 03- हमारे मठ मन्दिरों में पुजारी ब्राह्मण जाति से ही हो और सरकार उसे न्यूनतम वेतन की व्यवस्था करें। 04- ब्राह्मण आयोग का गठन हो जिसमें सभी अधिकारी ब्राह्मण हो भारत वर्ष के सभी जिलों में आचार्य चाणक्य के नाम पर गुरुकुल की स्थापना हो जिसमें वेद शास्त्रों की पढ़ाई हो, 05-गुरुकुल में शिक्षकों का वेतन सरकार वहन करें..06- वेद शास्त्र को 6 से 12वीं के बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये. 07- सेना में ब्राह्मण रेजिमेंट की स्थापना की जाये जब अंग्रेजों के समय ब्राह्मण रेजीमेंट थी अब क्यों नहीं.08- कश्मीर को बचाते हुए मेजर सोमनाथ शर्मा शहीद हुये पहला सेना का सर्वोच्च पदक परमवीर चक पहली बार इन्हें मिला इनके नाम पर कश्मीर के एक जिले का नाम मेजर सोमनाथ शर्मा रखा जाये. 09- भगवान श्री परशुराम की जन्म स्थली को विशाल धर्म नगरी बनाने के लिए सरकार फण्ड दें.10- अरुणाचल प्रदेश में भगवान परशुराम कुण्ड के विकास को सरकारी फण्ड से ऐतिहासिक टूरिज्म स्थान बनाया जाये. 11- अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर गौतमबुद्ध नगर का नाम भगवान श्री परशुराम जी के नाम पर रखा जाये..12- देश की राजधानी दिल्ली में अकबर रोड का नाम बदलकर प्रथम स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डेय रोड रखा जाये.13 हुमायूँ रोड का नाम बदल कर चन्द्रशेखर आजाद रोड रखा जाये.14 संस्कृत विषय को कक्षा 1 से 12 तक अनिवार्य होना चाहिए.15- महारानी लक्ष्मी बाई के नाम से उत्तर प्रदेश में किसी भी एक राष्ट्रीय राज्य मार्ग का नाम होना चाहिए ll