बसंत पंचमी के अवसर पर अधिकारियों की पत्नियों द्वारा राजभवन क्लब में सरस्वती की पूजा करके उत्सव मनाया गया

IMG-20250206-WA0001

लखनऊ

ब्यूरो रिपोर्ट

 

बसंत पंचमी के अवसर पर अधिकारियों की पत्नियों द्वारा राजभवन क्लब में सरस्वती की पूजा करके उत्सव मनाया गया!

जिसमें मनभावन खेल, प्रतियोगिता, बसंत क्वीन प्रतियोगिता रखी गई ।

बसंत क्वीन नीलिमा त्रिपाठी, प्रथम रनर अप रश्मी त्यागी तथा द्वितीय रनर अप कमल सक्सेना ने प्रीतियोगिता जीती

प्रोग्राम को होस्ट रीता मित्तल और रश्मि सिंह ने होस्ट किया।

स्वादिष्ट भोज सह-भोज भी रहा।

रीता मित्तल

 

You may have missed