सभी वर्गों की आंकाक्षाओं को पूरा करने वाला है बजटः योगेश राव डहिना आईं टी प्रमुख
सभी वर्गों की आंकाक्षाओं को पूरा करने वाला है बजटः योगेश राव डहिना आईं टी प्रमुख
रेवाड़ी। आदर्श शर्मा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का केंद्रीय बजट आम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। यह कहना है कि भाजपा प्रदेश आईं टी प्रमुख योगेश राव का। योगेश राव ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स में छूट, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने से लेकर युवा उद्वामियों के लिए ये बजट बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है। यह बजट भी उसी दिशा में दिखाई दे रहा है। यह बजट बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला है। बजट में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है, यह भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान व स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है। योगेश राव ने कहा कि पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है, इस बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है।