30 दिन में शहर साफ चाहिए नहीं तो फुके जाएंगे भाजपा चेयर पर्सन के पुतले (सुमित खेड़ा )
30 दिन में शहर साफ चाहिए नहीं तो फुके जाएंगे भाजपा चेयर पर्सन के पुतले (सुमित खेड़ा )
नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि 30 दिन में शहर साफ होना चाहिए
इस 15 अगस्त से बीजेपी चेयर पर्सन को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह 30 दिन में शहर को साफ करेंगे अगर 30 दिन में शहर साफ नहीं होता है तो वार्ड दर वार्ड उनके पुतले फूंके जाएंगे
सुमित खेड़ा ने कहा कि नगर पालिका.जिला अस्पताल.खाद एवं रसद विभाग. पर उनकी मुख्य नजर है इसमें पहले हो रहे भ्रष्टाचारों कि वह एक सूची बना रहे हैं उसके बाद आंदोलन और धरने की प्रक्रिया बनाई जाएगी और आंदोलन धरने शुरू किए जाएंगे.
बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर उन्होंने दुख व्यक्त किया
उन्होंने नौजवान जनता दल आंदोलन के माध्यम से आक्रामक तरीके से सामने आएगा और शहर के सिस्टम को भरस्टाचार से बिल्कुल साफ करेगा