SSP NAINITAL द्वारा चुनौतीपूर्ण विभिन्न ड्यूटियों में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले 128 अधि0/कर्म0 को “सम्मान समारोह” कार्यक्रम में सम्मानित कर किया उत्साहवर्धन
*SSP NAINITAL द्वारा चुनौतीपूर्ण विभिन्न ड्यूटियों में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले 128 अधि0/कर्म0 को “सम्मान समारोह” कार्यक्रम में सम्मानित कर किया उत्साहवर्धन*
*विशिष्ट एवं अति विशिष्ट अतिथि की गरीमामयी उपस्थिति में यादगार “सम्मान समारोह” एवं “सामूहिक भोज” (बड़ा खाना) का हुआ आयोजन*
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुमाॅउ कमिश्नर एवं प्रसिद्व गायक इन्दर आर्य /सीओ सिटी ने कुमाउॅनी/देश भक्ति गाने गाकर सभी को किया मंत्रमुग्ध एवं पुलिस परिवार के बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति*
*श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* द्वारा *बनभूलपुरा दंगा, लोकसभा चुनाव , पर्यटन सीजन ड्यूटी, कैंची धाम मेला ड्यूटी सहित अपराध नियंत्रण में लगे समस्त सुरक्षा बल के कार्यों की सराहना* करते हुए *महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस/फायर/पीएसी/होमगार्ड अधि0/कर्मचारीगणों के उत्साहवर्धन* हेतु अमर गार्डन हल्द्वानी में *सम्मान समारोह प्रीतिभोज (बड़ा खाना) कार्यक्रम का आयोजन* किया गया।
*SSP NAINITAL द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक रावत, (आई0ए0एस0) कुमायॅू कमिश्नर एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत (आई0पी0एस0) डी0आई0जी0 कुमाॅयू परिक्षेत्र का उक्त सम्मान समारोह में पुष्पगुच्छ से स्वागत* किया गया तथा *मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ* किया गया। जिसके उपरान्त *पुलिस परिवार के नन्हें बच्चों द्वारा गणेश वन्दना से करते हुए रंगा-रंग कार्यक्रम* की प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि श्री दीपक रावत महोदय द्वारा कुमाउॅनी गाने से सभी को मंत्रमुग्ध* कर दिया।
इसके अतिरिक्त *सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी द्वारा देश भक्ति गाने* एवं *पीएसी की उ0नि0 हेमा जोशी द्वारा भी गाना गाकर अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण* किया गया।
इसी के साथ *”सम्मान समारोह” में उत्तराखण्ड के प्रसिद्व गायक इंदर आर्या ने अपने हिट गीतों को गा कर समाॅ बाध दिया।*
उक्त “सम्मान समारोह” में *मुख्य अतिथि /विशिष्ट अतिथि एवं एसएसपी नैनीताल द्वारा कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्यों* में पुलिस के समाने लगातार आने वाली *चुनौती पूर्ण ड्यूटियों को सकुशल सम्पन्न* कराये जाने हेतु डूयूटी में लगे *समस्त सुरक्षा बलों के कार्यों की सराहना करते हुए बधाइयाॅ* दी गयी
*नैनीताल पुलिस के समस्त अधि0/कर्म0 द्वारा* कई *चुनौतीपूर्ण ड्यूटियों को सकुशल सम्पन्न* कराया। *वनभूलपुरा दंगा, लोक सभा चुनाव, पर्यटन सीजन, कैचीं धाम एवं अपराध नियंत्रण* से सम्बन्धित कई चुनौती पूर्ण ड्यूटियों को सम्पूर्ण पुलिस बल/फायर/पीएससी/बाहरी जनपदों से आये पुलिस बल/होमगार्ड आदि *सभी ने दिन-रात कड़ी मेहनत, लगन और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन* किया। जिससे जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनी रही।
*पर्यटन नगरी में जनपद में आने वाले पर्यटकों द्वारा प्रत्यक्ष वं अप्रत्क्ष रूप से सराहना* भी की गयी। *हम सब ने एकजुट होकर एक टीम के रुप में कार्य किया, तभी हम चुनौतीपूर्ण ड्यूटियों को सकुशल सम्पन्न कराने में सफल रहें,* सभी से अपेक्षा है कि आप भविष्य में भी इसी मेहनत,लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत एवं लगन चुनौतीपूर्ण ड्यूटियों को सम्पन्न करने वाले *चयन सिमिति द्वारा चयनित किये गये 128 पुलिस अधि0/कर्म0गण/बाहरी जनपदों के पुलिस बल/फायर/पीएसी/होमगार्ड को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से पुरूस्कृत कर उत्साहवर्धन* किया गया। *जिनमे राजपत्रित अधिकारी भी शामिल रहे।*
*कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा द्वारा किया गया।*
*सम्मान समारोह कार्यक्रम के उपरान्त उपस्थित अतिथियों व अधिकारियों/जवानों द्वारा एक साथ भोजन ग्रहण किया गया।*
*जवानों की तालियों की करतल ध्वनि के बीच* श्री प्रकाश चन्द्र एसपीसिटी, श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल एवं जनपद पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, थानाध्यक्ष, विभिन्न शाखा प्रभारी एवं अधिनस्थ अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।
कैंची धाम चौकी इंचार्ज कृष्णा गिरी को भवाली थाना अध्यक्ष दौलत राम वर्मा द्वारा चौकी पर जाकर प्रशस्तिपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया क्योंकि कैंची धाम अब भक्तों के लिए एक बहुत बड़ी आस्था का केंद्र है जहां हजारों की तादात में भक्तों का आना होता है कैंची धाम चौकी इंचार्ज कृष्णा गिरी अपनी पूरी स्वच्छता के साथ आए हुए पर्यटको को सुचारू रूप से दर्शन करवाते हैं एवं v i p स्वागत का भी विशेष ध्यान रखते हैं