ज्ञानवापी मस्जिद से मिले शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर लोगों में रोष, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सहारनपुर : ज्ञानवापी मस्जिद से मिले शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर लोगों में रोष, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को आधार बनाकर सहारनपुर के एक युवक 21 वर्षीय नासिर पुत्र सुल्तान ने अपने वाट्सअप पर विभिन्न वस्तुओं को जो शिवलिंग जैसी दिखती थी, डालने का काम किया। थाना नकुड़ के कस्बा अम्बेहटा पीर निवासी युवक नासिर को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर नकुड़ नरेश कुमार और सीओ नकुड़ अरविंद सिंह पुंडीर ने बताया कि वाट्सअप पर डली इस आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत गांव छापुर निवासी अभिगुर्जर ने कोतवाली नकुड़ में बीती रात दर्ज कराई थी। बड़ी संख्या में लोग शिकायत करने कोतवाली नकुड़ पहुंचे थे। पुलिस ने अभिगुर्जर की शिकायत पर आरोपी नासीर पुत्र सुल्तान के खिलाफ 199/22, 295 ए, 505/2, 67आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी युवक नासिर को गिरफ्तार कर लिया। इस युवक ने अपने वाट्सअप पर कई ऐसी आकृतियां डाली जो शिवलिंग जैसी प्रतीत होती थी। बाद में इस युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट को हटाकर माफी मांगी। लेकिन गांव छापुर के लोगों में इससे रोष फैल गया। सीओ अरविंद पुंडीर का कहना था कि आरोपी युवक नासीर ने ज्ञानवापी सर्वे में मिले धार्मिक चिन्हों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी।