जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र का एक वर्ष का कार्यकाल रहा जनपद के विकास के लिए समर्पित

*जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र का एक वर्ष का कार्यकाल रहा जनपद के विकास के लिए समर्पित*

 

सहारनपुर, दिनांक 20 मई 2024, (सू0वि0)जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र को आज जनपद में कार्यभार ग्रहण किये हुए एक वर्ष हो गया। पिछले वर्ष 20 मई को उन्होने जिला मजिस्ट्रेट सहारनपुर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। अपने इस 01 वर्ष के कार्यकाल में उन्होने जनपद को विकास की नई उँचाईयों तक पंहुचाया है। इस अवसर पर उन्हे समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं जनपदवासियों ने बधाई दी। कलेक्ट्रेट में पूरा दिन बधाई देने वालों का आना-जाना लगा रहा। यह आम आदमी के बीच जिलाधिकारी की लोक प्रियता को दर्शाता है, जिलाधिकारी द्वारा किसी भी समय कोई भी पीडित अथवा शिकायतकर्ता आता है तो जिलाधिकारी तत्काल उसकी हर संभव मदद करने के साथ ही उसे न्याय दिलाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखते..

 

 

जिलाधिकारी के एक वर्ष के कार्यकाल में जनपद ने शासकीय योजनाओं में नए कीर्तिमान स्थापित किए है। आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद देश में सिरमौर रहा है जिस हेतु शासन स्तर पर कई बार जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना की जा चुकी है। इसी प्रकार निराश्रित गौआश्रय स्थलों में वर्ष भर हरा चारा उपलब्ध कराने के दृष्टिग नेपियर घास उत्पादन के क्षेत्र में अभिनव कार्य करने पर जिलाधिकारी को स्कॉच अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। जिलाधिकारी के निरंतर क्रियाशील रहने का ही परिणाम है कि जनपद में बन रहे सिविल टर्मिनल, माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज बेहट, नेशनल हाईवे आदि जनोपयोगी योजनाओं को गति मिली है। यह जिलाधिकारी की क्रियाशीलता का ही परिणाम है कि जनपद में आई बाढ के दौरान कोई भी जनहानि नहीं हुई एवं किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं सोने दिया गया। साथ ही आपदा राहत के तहत हुए नुकसान की नियमानुसार मुआवजा दिलाकर पीडितों को राहत दी गयी,लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप योजना के अन्तर्गत 07 किमी0 लम्बी पेंटिग श्रंखला बना कर विश्व रिकार्ड स्थापित किया..

 

 

इस कार्य से मतदाताओं को वोट डालने की प्रेरणा मिली। इसी के तहत मतदान के दिन सभी मतदाताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से अच्छे मतदान प्रतिशत के साथ बढ-चढ कर मतदान करने में अपनी सहभागिता निभाई जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के कार्यकाल में भूमाफियाओं द्वारा कब्जाई गयी भूमि को भी बडी मात्रा में कब्जामुक्त कराया गया जिसका उपयोग शासकीय एवं जनोपयोगी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में किया गया..

 

 

इनके कार्यकाल में अवैध खनन माफियाओं पर भी शिकंजा कसा गया,जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने अपनी सभी उपलब्धियों एवं कार्यों का श्रेय जनपदवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग को दिया। उन्होने कहा कि प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया ने सभी शासकीय योजनाओं को आमजन तक पंहुचाने में सकारात्मक भूमिका निभाई है..

 

 

जिलाधिकारी ने एक वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के वरिष्ठ, संभ्रान्त नागरिकों, सहयोगी अधिकारियों एवं प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया का आभार एवं कृतज्ञता प्रकट की। उन्होने कहा कि जनपदवासियों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पात्रों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता रही है। इस अवधि में सामाजिक सदभाव को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास भी कुछ लोगों द्वारा किया गया..

 

 

लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में हम उन परिस्थतियों से शांतिपूर्ण ढंग से बाहर आए है। उन्होने कहा कि मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, मण्डलायुक्त के निर्देशन एवं मार्गदर्शन से जनसामान्य के लिए कार्य करना सहज हआ है। योजनाओं को यथार्थ के धरातल पर लाने का मैंने पूरा प्रयास किया है और इसके लिए मैं निरंतर कार्य करूंगा तथा बेजुबान पशुओं, पक्षियों एवं निराश्रित गोवंश सदैव मेरी प्राथमिकता में शामिल रहा है। यह सभी कार्य जनपद के वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से संभव हो पाया है ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर News AVP