21 मई को रोजगार (प्लेसमेंट-डे) मेले का होगा आयोजन

IMG-20220516-WA0020

सहारनपुर : 21 मई को रोजगार (प्लेसमेंट-डे) मेले का होगा आयोजन

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो -न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के नोडल आई0टी0आई0 में प्रत्येक माह की 21 तारीख को एक रोजगार (प्लेसमेंट-डे) मेले का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट-डे के अवसर पर रोजगार प्राप्त हो सकें।

संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) आर0के0 मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त के अनुक्रम में जनपद में संचालित नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड के कैम्पस में 21 मई 2022 कोे प्लेसमेंट-डे के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो आई0टी0आई0 डिप्लोमा पास हो, जिनकी 18 से 35 वर्ष के मध्य आयु हो वह 21 तारीख को अपना बायोडाटा एवं शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ सीटीपीसी सेल/कक्ष में उपस्थित हो जिससे प्लेसमेंट-डे के माध्यम से रोजगार उपलब्ध हो सकें।

You may have missed