शहादतनगर नर्सिंग कॉलेज के भवन को जल्द पूरा कराकर इसी सत्र से प्रारंभ किए जाए एडमिशन : विधायक लक्ष्मण सिंह

शहादतनगर नर्सिंग कॉलेज के भवन को जल्द पूरा कराकर इसी सत्र से प्रारंभ किए जाए एडमिशन : विधायक लक्ष्मण सिंह

रेवाड़ी 28 फरवरी आदर्श शर्मा News AVP

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव नेे विधानसभा में रखी नर्सिंग कॉलेज शुरु करने की मांग

रेवाड़ी। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा के बजट सत्र में क्षेत्र के गांव शहादतनगर में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराकर कक्षाएं आरंभ करने की मांग को जोरदार ढंग से उठाया। कोसली विधायक की मांग पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भवन तैयार होते ही कक्षाएं शुरु कर दी जाएगी।

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा में मांग को रखते हुए कहा कि उन्होंने 2022-23 में शहादत नगर नर्सिंग कॉलेज के लिए पांच करोड़ का बजट पास कराया। जिसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहरलाल का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस नर्सिंग कॉलेज का भवन 31 मार्च 2023 को पूरा हो जाना था, लेकिन अभी तक केवल 88 फीसदी ही कार्य पूरा हो पाया है। आखिर किन कारणों के चलते भवन का निर्माण समय पर पूरा नहीं हो पाया तथा कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कोई जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज में नई कक्षाएं जुलाई-अगस्त में शुरु होंगी। भवन का मात्र 12 फीसदी कार्य शेष रह गया है। एडमिशन में अभी छह माह का समय है, जो कि कम नहीं है। इसलिए इस भवन के निर्माण को अति शीघ्र पूरा कराकर इस सत्र में नर्सिंग कॉलेज के एडमिशन शुरु किए जाएं।

कोसली विधायक के सवाल पर जवाब देते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि भवन का निर्माण करने वाली कंपनी से देरी का कारण अवश्य पूछा जाएगा। सरकार नर्सिँग कॉलेज पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार ने नर्सिंग पॉलिसी बनाई है। नर्सिंग कॉलेजों को सरकारी अस्पतालों से जोड़ा गया है। पहले एक-एक कमरे में नर्सिंग कॉलेज चल रहे थे, जिन्हें सरकार ने बंद कराया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भवन तैयार होते ही नर्सिंग की कक्षाएं शुरु करा दी जाएगी

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP