प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा पेश किया गया बजट प्रदेश की विकास को देगा नई गति
** प्रदेश की गठबंधन सरकार द्वारा पेश किया गया बजट प्रदेश की विकास को देगा नई गति।
रेवाड़ी 23 फरवरी, आदर्श शर्मा News AVP
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट श्यामसुंदर सभरवाल ने आज गठबंधन सरकार द्वारा विधानसभा मे पेश किए गए बजट को मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी हर वर्ग का हितेषी व प्रदेश को विकास की गति देने वाला बताया। श्री सभरवाल ने कहा की प्रदेश के किसानों द्वारा 30 सितंबर 2023 तक लिए गए फसली ऋण पर 31 मई 2024 तक मूल राशि के भुगतान पर कर्ज की ब्याज़ और पेनल्टी माफ़ का प्रावधान जिससे प्रदेश की 5 लाख 47 हजार लाभान्वित होंगे, कृषि को मज़बूत करने व किसानों के हित मे अच्छा कदम बताया।
राशन डिपो में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर महिला सशक्तिकरण की दिशा मे अच्छा कदम उठाया है।
चिरायु आयुष्मान भारत योजना मे 3 लाख से 6 लाख की आमद के लाभार्थी मात्र 4000 रु सालाना व 6 लाख से अधिक आमद के लाभार्थी मात्र 5000 रू का योगदान कर योजना का लाभ उठा सकेंगे यह स्वास्थ के क्षेत्र लोगो को चिंतामुक्त करने का काम करेगा।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में सालाना 1000 किलोमीटर की यात्रा व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 25000 लाभार्थियों को सितंबर 2024 तक मकान को कब्जा देने की योजना व गरीब परिवार, जिनकी औसत मासिक बिजली खपत 200 यूनिट तक है और जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है के लिए 50 हजार रुपये तक के ऋण और सब्सिडी के रूप में टॉप-अप सहायता की योजना गठबंधन सरकार की गरीब परिवारों के लिए जीवन उत्थान सोच को दर्शाता है।
नई रेलवे लाइनो के लिए बजट का अतिरिक्त बजट का प्रावधान कर ट्रांसपोर्ट को सुगम बनाने पर जोर दिया गया है।
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP