पाली,, जहा एक तरफ सरकार कहती है कि राज्य पशु ऊंट को बचाओ ,तो वहीं दूसरी ओर सरकार के ही पुलिस प्रशासन ऊंट पालकों की समस्या को नही सुनती

पाली,, जहा एक तरफ सरकार कहती है कि राज्य पशु ऊंट को बचाओ ,तो वहीं दूसरी ओर सरकार के ही पुलिस प्रशासन ऊंट पालकों की समस्या को नही सुनती।, साथ ही पशु पक्षी से प्रेम करने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करती है। लेकिन अगर निस्वार्थ भाव से पशु ओ की सेवा करने वाले पशु प्रेमी को अपने ही 2 ऊंट की चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अगर उसे न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़े तो फिर भला कोन पशुओं से प्रेम करेगा और पशुओं पर पड़ने वाली मुसीबत में उनका साथ देगा। जी हा हम बात कर रहे है ऐसे ही पशु प्रेमी दिनेश देवासी जो सोजत सिटी का निवासी है । पीड़ित दिनेश देवासी ने बताया की उन्होंने दो ऊंट पास ही गांव में रहने वाले से 61 हजार रुपए देकर उनसे खरीदे ताकि लोगों में होने वाली कई बीमारियों में उनका दूध पीकर स्वस्थ हो सके। साथ ही अगर कई भी कोई उट बीमार हो जाता है तो उसकी निस्वार्थ भाव से उसका उपचार करते हैं और आसपास के कई गांव से जब भी फोन आता है तो वह वहां चले जाते हैं। निशुल्क और निस्वार्थ भाव से जानवरो की सेवा करने वाले के ही 2 ऊंट चोरी हो जाए और बगड़ी थाने में डेढ़ महीने पूर्व आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद न्याय के लिए चक्कर लगा रहा हु। मैने न्याय की गुहार लगाने को लेकर आज जिला मुख्यालय पहुंच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा और जांच अधिकारी बदलने की मांग रखी और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और पूरे प्रकरण में लिप्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाए ।