न्यू ईरा स्कूल ने रचा इतिहास 12विद्यार्थियों ने जे ई ई एडवांस के लिए परीक्षा की पास

न्यू ईरा स्कूल ने रचा इतिहास 12विद्यार्थियों ने जे ई ई एडवांस के लिए परीक्षा की पास

रेवाड़ 14 फरवरी आदर्श शर्मा News AVP

कस्बा कुंड स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए इलाके में अपने नाम का दबदबा कायम रखा। स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने जेई एडवांस के लिए परीक्षा पास करके स्कूल का ही नहीं अपने मां-बाप का नाम भी रोशन किया है। इन विद्यार्थियों ने बताया की न्यू एरा स्कूल में पाठ्यक्रम पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिक परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है और स्कूल का शैक्षणिक वातावरण बहुत अच्छा है शिक्षित अध्यापक गण के साथ-साथ यहां हर तरह की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है। प्रतियोगिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग से कोचिंग की सुविधा दी जाती है। शांत वातावरण के साथ इंटर नेट की सुविधा भी उपलब्ध है।स्कूल संचालक मास्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि न्यू ईरा स्कूल में अनुभवी और शिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा और प्रतियोगिकी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। हर विषय के लिए अलग अलग लैब के साथ संबंधित अध्यापक द्वारा शिक्षा दी जाती है । पहले भी हर की प्रतियोगिक परीक्षाओं में स्कूल के विद्यार्थियों ने नाम रोशन किया है । मास्टर नरेंद्र सिंह ने इन बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते दी। मास्टर नरेंद्र सिंह ने कहा शीघ्र ही इन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा ।