सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..

 

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकारा क्षेत्र में जोन-नम्बर 08 के अन्तर्गत खाताखेड़ी के पीछे दरा कोटतला सहारनपुर में इगरानुलहक,अबुल छरान द्वारा लगभग साढ़े छः बीघा भूमि में पूर्व में भूखण्ड डिमार्केशन कार्य की अवैध उपविभाजित भाग पर दो भूखण्डो में फाउण्डेशन / प्लिन्थ निर्माण कार्य, खाताखेड़ी खोखे के पास, परवेज आरामशीन के पीछे, सहारनपुर में कयूम व वसीम द्वारा लगभग 3-4 बीघा भूमि में अवैध भू-विभाजन करने हेतु डिमार्केशन का कार्य, खाताखेड़ी मेन रोड़, सरकारी स्कूल से आगे कापटलीटच के सामने, सहारनपुर में बिन्नी जैन द्वारा लगभग 22 बीघा भूमि में अवैध प्लाटिंग हेतु चुने से डिमार्केशन का कार्य एवं इदारा इलाही मित्तल,मदरसा के सामने कलसिया रोड़, सहारनपुर में अब्दुल कादिर व हाजी सईद द्वारा लगभग 25 बीघा भूमि में दो कच्ची सड़क बनाकर कालोनी काटने के कार्य को आज दिनांक 29-01-2024 को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव महोदय के निर्देशो में की गयी..

 

उक्त कार्यवाही शमीम अखतर (अवर अभियन्ता),मदनपाल (मेट),अमरनाथ (मेट), लाल बहादुर (मेट),विजय बिष्ट (मेट आउटसोर्सिंग) के सहयोग से सम्पन्न की गयी..

 

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर #newsavp