एकल अभियान द्वारा नि:शुल्क आरोग्य शिविर संपन्न

*एकल अभियान द्वारा नि:शुल्क आरोग्य शिविर संपन्न*
आज दिनांक 28/01/2024 भारत लोक शिक्षा परिषद के संभाग – पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाग – सहारनपुर के अंचल- लक्ष्मीनगर ,संच पुरकाजी में एकल अभियान व वेदांता हॉस्पिटल सदर बाजार

मुज़फ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान मे संच समिति अध्यक्ष बहन रितु सिंघल जी की अध्यक्षता में *निशुल्क आरोग्य शिविर* का आयोजन किया गया जिसमें *वेदांता हॉस्पिटल द्वारा समस्त प्रकार के रोगों की नि:शुल्क जाँच की गयी व वेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ डाक्टरों द्वारा नि:शुल्क इलाज किया गया साथ ही सभी मरीजों को निशुल्क दवाई वितरण गयी*!
सम्भाग आरोग्य योजना प्रमुख श्रीमान बाबू राम ने एकल आरोग्य योजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
इस आरोग्य शिविर में 286 लोगो का इलाज किया गया, जिसमें महिलाओं की संख्या -160 और पुरुषों की संख्या-78 तथा 58 बच्चों संख्या रही और शिविर मे सहयोगी टीम *डाक्टर अमित सिंह, डाक्टर- एम. एस गौर , डाक्टर आलम, डाक्टर अनस, डाक्टर हसीन, डाक्टर उमर, डाक्टर मिसबा, डाक्टर सलीम, डाक्टर समरीन, नर्स अल्फिशा और श्रीमान अंकुर गुप्ता (अंचल आरोग्य समिति अध्यक्ष डायरेक्टर वेदांता हॉस्पिटल) मौजूद रहे*
अंचल समिति अध्यक्ष अमित गुप्ता , उपाध्यक्ष मनोज कंसल, सचिव रविकांत अग्रवाल , लाला सुखलाल डिग्री कॉलेज अध्यक्ष अनुप गोयल, इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि श्रीमान श्याम सुंदर , श्रीमान भरत भूषण खुल्लर , श्रीमान रजत , श्रीमान निसार , श्रीमान सावन कुमार , श्री के. पी सिंह इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोगी भाग प्रमुख राजीव कुमार , जिला संगठन मंत्री रोबिन कुमार संच – प्रमुख बहन गायत्री ,व संच प्रमुख बहन साक्षी आदि उपस्थिति रहे !