श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन

रेवाड़ी22जनवरी आदर्श शर्मा News AVP

श्री आदर्श रामलीला कमेटी और खोरी गांव के सहयोग से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में आज रामलीला मैदान कोरी में भंडारे और कीर्तन का आयोजन किया गया। किसी उपलक्ष में कल रेवाड़ी की सबसे लंबी शोभायात्रा लगभग 4 किलोमीटर लंबी और सुंदरकांड का आयोजन किया गया। रामलीला कमेटी खोरी गौ रक्षा दल और हिंदू वाहिनी की ओर से इस शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था। आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलीला मैदान में भंडारे का आयोजन किया गया कमेटी की तरफ से बताया गया कि 528 वर्षों की प्रतिष्ठा के बाद आज रामलाल अपने घर में विराज रहे हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिस प्रकार श्री राम की वन वापसी के दिन दिवाली मनाई जाती है इस प्रकार आज का दिन भी दिवाली से काम नहीं है मंदिरों की साफ सफाई और सजावट के साथ-साथ भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP