मेलों में चोरी करने वाले बावरिया गैंग की तीन महिलाओं और एक पुरूष को पुलिस ने पकडकर कर भेजा जेल
सहारनपुर : मेलों में चोरी करने वाले बावरिया गैंग की तीन महिलाओं और एक पुरूष को पुलिस ने पकडकर कर भेजा जेल
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। सहारनपुर जनपद की थाना मिर्जापुर पुलिस ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मेले के दौरान चोरी करने वाले एक बावरिया गैंग की तीन महिलाओं एवं एक पुरुष को पकडकर जेल भेज दिया है।कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने बताया सिद्धपीठ शाकंभरी देवी में शाकंभरी चौकी इंचार्ज भरतवीर रात्रि में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनको तीन महिलाएं संदिग्ध नजर आई तो उन्होंने उनकी महिला कांस्टेबल के द्वारा तलाशी ली। उनके पास से 2200 रुपये नकद और एक जोड़ी चांदी की पाजेब बरामद हुई। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह मेले में आकर चोरी करती हैं। पुलिस ने कोमल पत्नी विष्णु, पूनम पत्नी सूरज, शीला पत्नी कैलाश निवासी इकरन थाना चिकसाना भरतपुर राजस्थान एवं इनके साथी अमित सोनी पुत्र किशन लाल निवासी मोहल्ला माली चंदन गार्ड के पास थाना मथुरा गेट जिला भरतपुर राजस्थान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकडे गए आरोपियों से एक कार भी बरामद हुई है। जिसमें बैठकर ये महिलाएं चोरी करने आती थी। पुलिस ने आरोपियों से बरामद हुई उक्त कार को सीज कर दिया है।