महुआ खंड के डूंगरी हनुमान जी के मंदिर में खिचड़ी खिलाकर समरसता भोज का आयोजन किया गया

*महुआ खंड के डूंगरी हनुमान जी के मंदिर में खिचड़ी खिलाकर समरसता भोज का आयोजन किया गया*।
समस्त हिंदू परिवारों को खिचड़ी के माध्यम से यह है खंड महुआ के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा मैसेज दिया गया जिस तरह से खिचड़ी में कई वस्तुएं मिलती हैं चावल दाल गोभी मटर आलू आदि तब जाकर खिचड़ी बनती है ऐसे हमारी जातियों को मिलकर बनता है हिंदू जिसमें कोई भेदभाव नहीं होता इस का प्रतीक है मकर संक्रांति का त्योहार समरसता का त्यौहार सैकड़ो लोग इस समरसता भोज मैं सम्मिलित हुए मुख्य चित्र के रूप में जिले से सह प्रचार प्रमुख यश जी का मार्गदर्शन मिला खंड से बालेंद्र जी मनोज जी माननीय संघ चालक अवधेश जी आलोक जी खंड संयोजक उमेश जी अजय जी भारत की आदि सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
*न्यूज़ ए वी पी से ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा*