लखनऊ मुख्यालय में आज एडीजी लॉजिस्टिक राजकुमार जी ने खादी को प्रमोट किया

IMG-20240117-WA0005

लखनऊ ब्यूरो मुकेश गुप्ता

 

लखनऊ मुख्यालय में आज एडीजी लॉजिस्टिक राजकुमार जी ने खादी को प्रमोट किया

आनंदी मां हस्तकला केंद्र द्वारा चलाए जा रहे मिशन खादी के प्रयास को और भी सफल बनाने के लिए आज आनंदी मां हस्तकला केंद्र की अध्यक्ष प्रियंका वर्मा ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉजिस्टिक्स राजकुमार जी से मुलाकात कर उन्हें खादी कुर्ता उपहार स्वरूप भेंट किया इसके उपरांत एडीजी राजकुमार जी ने उनके द्वारा चलाए जा रहे मिशन खादी को अपनी शुभकामनाएं एवं साधुवाद दिया और उनके द्वारा चलाए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की.

You may have missed