दहेज मुक्त हो शादी समाज के लिए हितकरी

IMG-20240113-WA0005

*दहेज मुक्त हो शादी समाज के लिए हितकरी*

*बलरामपुर कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट*

 

*बलरामपुर/ कटिहार:-राजवंशी गाबुर संघ द्वारा राजवंशी समाज जमीन बेचकर बेटी का शादी दिलाना जैसे कुप्रथा को समाप्त करने के लिए वगग्गीया भावईया उत्सव का मूल उद्देश्य है उक्त बातें युवा नेता मोहन लाल सिंहा ने कहा उसके लिए समाज के युवक एवं युवतियां को आगे आना होगा दहेज़ मुक्त शादी करना होगा उसके लिए समाज की भलाई होगी उनके संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता सारथी सिंह और रंजीत सिंह दहेज मुक्त शादी की उन्हें दांपत्य जीवन में प्रवेश करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी उन्होंने लोगों से आग्रह किया गया इसी तरह से युवक-युवतियों को शादी करनी चाहिए समाज के बड़े बुजुर्ग अभिवावकों को उन्होंने आग्रह किया तभी यह काम संभव हो सकता है।*