ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से सम्पन्न

ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से सम्पन्न
“मूंगफली की खुशबू ते गुड़ की मिठास
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक हो सबनू लोहड़ी का त्यौहार”
ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल में आज शनिवार को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया । स्कूल के डायरेक्टर एम. के. गुप्ता जी, प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर जी, कोर्डिनेटर श्री आशीष त्यागी जी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी,काउंसलर कंचन सोनी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी के द्वारा अग्नि प्रज्ज्वलित कर लोहड़ी की पूजा अर्चना की गई और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोहड़ी का त्योहार भारत देश की शान है। हर एक प्रांत के अपने कुछ विशेष त्योहार हैं । इनमें से एक मुख्य त्योहार है लोहड़ी, जिसे पंजाबी बड़े जोरों शोरों से मनाते हैं। लोहड़ी की धूम कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है। लोहड़ी आने से पहले ही युवा एवं बच्चे लोहड़ी के गीत गाते हैं । 15 दिनों पहले यह गीत गाना शुरू कर दिया जाता है सुंदर मुंदरिये हो तेरा कौन विचारा हो दुल्ला भट्टी वाला जिसे घर – घर जाकर गाया जाता है। इस गीत को लोहड़ी की रात को सभी अपनों के साथ मिलकर इस अलाव के आसपास बैठते हैं, कई गीत गाते हैं, खेल खेलते हैं, आपसी गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और लोहड़ी की बधाई देते हैं । इस लकड़ी के ढेर पर अग्नि देकर इसके चारों ओर परिक्रमा करते हैं और अपने लिए और अपनों के लिए दुआएं मांगते हैं। विवाहित लोग अपने साथी के साथ परिक्रमा लगाते हैं अलाव के चारों तरफ बैठकर रेवड़ी, गजक, मूंगफली व पॉपकॉर्न का सेवन किया जाता है। स्टाफ ने लोहड़ी की ढोल नगाड़े के साथ नृत्य व परिक्रमा की, सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और प्रसाद ग्रहण किया।
अंत में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी के द्वारा सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

(ममता चौहान)
हेडमिस्ट्रेस