आशा किरण धारूहेड़ा में हुआ विशेष जांच शिविर का आयोजन

*आशा किरण धारूहेड़ा में हुआ विशेष जांच शिविर का आयोजन*
*रेवाड़ी 17 मई*आदर्श शर्मा
जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की सचिव वर्षा जैन की देखरेख में व सिविल सर्जन रेवाडी के सहयोग से आशा किरण धारूहेड़ा में एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा अधिकारी डा.हिमाद्र्री ने मौजूद बच्चियों की शारारिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की जांच पडताल की और उन्हें उचित उपचार प्रदान किया।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वर्षा जैन ने इस दौरान आशा किरण का निरिक्षण करते हुए बच्चियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और वहां के ईचांर्ज को उचित दिशानिर्देश दिये। वर्षा जैन ने वहां रह रही बच्चियों के साथ बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना और कहा कि हमे स्वास्थ्य का विषेष ध्यान रखना चाहिए तथा सुबह-शाम योगा भी करना चाहिए और कोई विशेष दिक्कत होने पर हमें तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
इसके अलावा सरोज कांउसलर द्वारा सभी बच्चियों की बारी-बारी कांउसलिग भी की गई।
श्रीमती वर्षा जैन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी द्वारा एक मुफ्त हेल्पलाईन 01274-220062 चलाया हुआ है। जिस पर आमजन किसी भी समय मुफ्त कानूनी सहायता ले सकते है।
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट