डबल इंजन की सरकार दे रही देश व प्रदेश को विकास की गति: लक्ष्मण सिंह विधायक

डबल इंजन की सरकार दे रही देश व प्रदेश को विकास की गति: लक्ष्मण सिंह विधायक

रेवाड़ी 1 जनवरी आदर्श शर्मा News AVP

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आमजन की समस्याओं का निदान कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को कृतसंकल्प है। परिस्थितियां चाहे कोई भी हो भाजपा सरकार पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ सभी क्षेत्रों में समान विकास करा रही है।

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सोमवार को क्षेत्र के गांव परखोतमपुर में 19.90 लाख की लागत से यशपाल के मकान से श्रीराम बोहरा की ढाणी तक के रास्ते का शिलान्यास तथा 19 लाख की लागत से माधो की ढाणी के रास्ते व हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत गांव खुशपुरा से मोतला कलां तक के रास्ते का उद्घाटन कर ग्रामीणों को नववर्ष का तोहफा दिया। इस दौरान कार्यक्रमों में पहुंचने पर कोसली विधायक का फूलमालाओं तथा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि वर्ष 2024 पूरे देश के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है। अयोध्या में श्रीराम लला विराजमान हो रहे हैं तथा देश का वर्षों पुराना सपना पूरा हो रहा है। इस अवसर को सभी देशवासियों को भव्य जश्न के साथ मनाना है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी देशवासी अपने-अपने घरों तथा मंदिरों में दीपक जलाकर जमकर दिवाली मनाएं। उन्होंने कहा कि मोदी है तो संभव है। आने वाला समय देश के लिए स्वर्णिम काल होने वाला है। देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाकर विश्व की तीसरी बड़ी शक्ति बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी ताकत के साथ जुटे हैं और वह करिश्मा भी जल्द होगा।

कोसली विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में सरकार प्रत्येक जरुरतमंद को उसके हक दिलाने में जुटी हुई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। भाजपा सरकार में देश व प्रदेश खुशहाल है। सभी वर्गों में सरकार का लगातार विश्वास बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि 2024 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से पुन: सरकार बनाएगी। इस मौके पर काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP