समाजसेवी अनिल रायपुर ने लगाया साल का 27 वा नेत्र जांच शिविर
समाजसेवी अनिल रायपुर ने लगाया साल का 27 वा नेत्र जांच शिविर
रेवाड़ी 31 दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP
आज दिनांक 31 दिसंबर 2023 को गांव पदयवास शहबाजपुर के सरकारी स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिस कैंप के दौरान सात गांव को शामिल किया गया पदयावास ,शहबाजपुर बैरियावास ,माजरा गुरदास ,कौन सीवास ,कालका, बरियवाश इस अवसर पर 537 मरीज ने अपनी आंखों की जांच करवाई जिसमें 170 व्यक्तियों को चश्मा वह 98 लोगों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन कैंप उपरांत निशुल्क किया जाएगा इस कैंप के आयोजन करता श्री अनिल रायपुर ने बताया कि यह हमारा वर्ष 2023 का 27 व कैंप है अब आगे भी मैं इसी प्रकार जन सेवा करता रहूंगा इस अवसर पर सभी गांव के सरपंच गण व ब्लाक के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे समाजसेवी अनिल रायपुर ने कहा समाज सेवा के लिए आंखों का जांच और उसका ऑपरेशन सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि जब इंसान को दिखाई ही नहीं देगा तो वह संसार की वस्तुओं को कैसे देखेगा ।नेत्रहीन आदमी का जीवन नारकीय जीवन होता है। इसलिए हम सभी को अपनी आंखों की विशेष रक्षा करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP