सन 1989 के बाद रेवाड़ी में रहा विधायक का अभाव – सृजन यादव

IMG-20231231-WA0002

सन 1989 के बाद रेवाड़ी में रहा विधायक का अभाव – सृजन यादव

रेवाड़ी 31दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

रेवाड़ी सन 1989 के बाद विधायक के अभाव से जूझ राहा है। जलयुद्ध नायक रघु यादव के विधायककाल में ही सही मायने में विकास हुआ, रघु यादव द्वारा मंजूर कराई गई कालाका नहरी पानी पेयजल योजना के कारण ही आज शहर के लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो रहा है। आगे आने वाले समय में उसी तर्ज पर रेवाड़ी की भागेदारी सत्ता में भी और विकास में भी बढ़ने का काम करेंगे। उक्त बातें युवा नेता व रेवाड़ी के पूर्व विधायक रघु यादव के पुत्र सृजन यादव ने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गाँव लिसाना,बीकानेर और गंगायचा जाट में जनसंपर्क अभियान के दौरान व्यक्त किए। सृजन ने कहा कि उनके पिता ने न केवल रेवाड़ी अपितु समस्त दक्षिण हरियाणा में क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए लंबा संघर्ष किया है।

 

इस अवसर पर लोंगो ने सृजन यादव का फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा आने वाले चुनावों में उन्हें समर्थन का भरोसा दिलाया, युवाओं में सृजन यादव के स्वागत को लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता दिखाई दी,इस अवसर पर सृजन यादव के साथ रविकांत शर्मा, रमेश यादव,सुंदर धारूहेड़ा, अंकुर पंडित धारूहेड़ा, मंजीत सांगवान, कृष्ण टोकस, संदीप नेहरा, हरफूल पंच, जयवीर बीकानेर, एडवोकेट सुधीर धनखड़, अशोक लखेरा, जयवीर गंगायाचा, आदि साथी मौजूद रहे

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP