मेरठ में होगा समाज सेवार्थ विशाल वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन

IMG-20231231-WA0004

*मेरठ में होगा समाज सेवार्थ विशाल वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन*

मेरठ मे 11 फरवरी में होगा विशाल वैश्य युवक युवती सम्मेलन जिसमें आयोजक मण्डल श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा मेरठ के पदाधिकारी 2 माह से लगातार प्रोग्राम की तैयारी में लगे हैं आज नई मंडी मे इस प्रोग्राम के प्रभारी व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कंसल जी के निवास स्थान पर ये जानकारी मेरठ से पधारे आयोजक मण्डल के अध्यक्ष सर्वेश नन्दन गर्ग जी व महामंत्री अमन गुप्ता जी ने तथा राजीव मित्तल जी, देवेन्द्र गोयल जी ने दी कि इस प्रोग्राम में मुजफ्फरनगर की टीम बढ़ चढ़ कर सहयोग करती है, सोहन लाल गर्ग,अनिल कंसल जी ने बताया की गत वर्षो की भांति

इस वर्ष भी शहर में अनेकों स्थानों पर परिचय सम्मेलन के फार्मों की प्राप्ति के लिए व्यापारीयों की दुकानों पर फार्म उपलब्ध कराए गए हैं, और अनेकों जगह पर होल्डिंग फ्लैक्स व कैलेंडर लगा कर वैश्य समाज को परिचय सम्मेलन की जानकारी देने का प्रयास किया गया है जिसमें मुख्यरूप से नई मंडी पटेल नगर मे अनिल कंसल, चौड़ी गली पर रघुबीर सिंह गुप्ता किताबों वाले, पीठ बाजार मे व आदर्श कालोनी आलोक गर्ग बिजली वाले ,पीठ बाजार में डॉक्टर कमल गुप्ता होम्योपैथिक वाले, कमल किशोर चीनी वाले वकील रोड़ पर एसपी मार्किट, सिंघल ज्वैलर्स चौड़ी गली चौराहा, सिंघल मेडिकल स्टोर गौशाला रोड़ नई मंडी, नरेन्द्र मित्तल भोपा रोड़ पुल के बराबर मे व लोहिया बाजार, डॉक्टर अशोक बालाजी रोड़ देवी मंदिर के सामने,आशीष गोयल, राजीव सिंघल पंसारी एटूजैड रोड़,राजीव गुप्ता अमर रेवड़ी भण्डार अंसारी रोड़, ऋषभ सिद्धबली स्वीट्स, संजय अनपूर्णा स्वीट्स, कुलदीप मित्तल स्वास्तिक मोबाइल आर्यपुरी, मालवीय चौक अखिलेश गुप्ता सन्तोष ब्रादर्स सिनेटरी वाले एवम पवन बुक्स स्टोर, आर्यसमाज रोड़ अनिल तायल इंसोरेंस वाले नियर सिद्धार्थ कालोनी,आशीष सिंगल मोबाइल वाले आदर्श कालोनी नई मंडी राजकुमार गुप्ता बाला जी मेडिकल वकील रोड़, अनुराग सिंघल लोकप्रिय कलेक्शन, अमित मित्तल कम्बल वाला बाग, सदर बाजार बागेश अग्रवाल नेवी मेडिकल स्टोर, प्रमोद गोयल होजरी वाले नियर डॉक्टर हरडेश आदि अनेकों स्थानों से आप फार्म ले सकते हैं, वहीं पर सभी वैश्य समाज के आगुंतकों के नाश्ते खाने की व्यवस्था समाज द्वारा निशुल्क की गई है।

You may have missed