गन्ना मूल्य भुगतान में विलंब से संयुक्त गन्ना आयुक्त खफा
सहारनपुर : गन्ना मूल्य भुगतान में विलंब से संयुक्त गन्ना आयुक्त खफा
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर/देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। प्रदेश के संयुक्त गन्ना आयुक्त और सहारनपुर मंडल के नोडल अधिकारी विश्वेश कन्नौजिया ने आज मंडल के गन्ना अफसरों के साथ गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की और कड़े निर्देश दिए कि गन्ना मूल्य के भुगतान में तेजी लाई जाए। समीक्षा में पाया गया कि त्रिवेणी ग्रुप की देवबंद और खतौली यूनिट समेत चार चीनी मिलों का गन्ना मूल्य भुगतान संतोषजनक है बाकी चीनी मिलें भुगतान के मामले में बहुत पिछड़ी हुई हैं। बैठक में उप गन्ना आयुक्त डा. दिनेश्वर मिश्र और जिला गन्ना अधिकारी और चीनी मिलों के महाप्रबंधक आदि शामिल रहे। इससे पूर्व संयुक्त गन्ना आयुक्त ने देवबंद चीनी मिल क्षेत्र के गांव कुरलकी में किसान विकास के यहां महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार गन्ने की पौध से लगाए गए प्लांट का निरीक्षण किया और गोष्ठी को संबोधित किया। जिला गन्ना अधिकारी कृष्ण मोहन मनि त्रिपाठी मौजूद रहे। उन्होंने गाव सांखन कलां में भी निरीक्षण किया। इस दौरान देवबंद चीनी मिल के आला अफसर भी मौजदू रहे।