डकैती के सरगना ने पुलिस रिमांड पर विदेशी मुद्रा, नगदी एवं आभूषण बरामद कराए

IMG-20220516-WA0020

सहारनपुर : डकैती के सरगना ने पुलिस रिमांड पर विदेशी मुद्रा, नगदी एवं आभूषण बरामद कराए

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। सहारनपुर जनपद की थाना सदर बाजार पुलिस ने डकैतो के एक गिरोह के सरगना ध्यान सिंह पुत्र जयराम को रिमांड पर लेकर उसके जरिए लूटी गई विदेशी मुद्रा अमेरिकी डालर, सिंगापुर डालर एवं बंगलादेशी टका और 40 हजार रूपए की भारतीय मुद्रा, आभूषण आदि सामान की बरामदगी कराई है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के अहमद बाग निवासी पृथ्वीपाल सिंह के यहां इसी वर्ष तीन अप्रैल को कुख्यात अपराधियों के गैंग द्वारा डाली गई डकैती में शामिल बदमाशों को आठ अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। जिसमें अशोक पुत्र खेमसिंह, कपिल पुत्र अमर सिंह, सुमित मलिक पुत्र जबर सिंह, विकास चंद्र शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा, योगेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी और इसी मुठभेड़ में अभियुक्त अशोक सिंह और कपिल एवं सुमित मलिक गोली लगने से घायल हुए थे। उस मुठभेड़ में गिरोह का सरगना ध्यान सिंह पुत्र जयराम, निवासी संभल फरार हो गया था। वह बाद में कोर्ट में समर्पण कर जिला कारागार मुरादाबाद चला गया था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर उसके गिरोह द्वारा डाली गई डकैती का उक्त माल बरामद किया है।

You may have missed