गांव-गांव जाकर अंतिम व वंचितों को योजनाओं का लाभ दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ : सुनील मूसेपुर

*गांव-गांव जाकर अंतिम व वंचितों को योजनाओं का लाभ दे रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ : सुनील मूसेपुर*

*- बरेली खुर्द गांव में पहुंचने पर यात्रा का किया गर्मजोशी से स्वागत*—

*रेवाड़ी, 24 दिसंबर*आदर्श शर्मा  News AVP

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का रविवार को रेवाड़ी विधानसभा के गांव बालियर खुर्द पहुंची जहा भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया वही ग्रामीणों ने भी सुनील मूसेपुर का फूल मालाओं तथा पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है।

*गरीबों, वंचितों व मजदूरों को बनाया विकास योजनाओं में भागीदार : सुनील मूसेपुर*

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील मूसेपुर ने कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है। भारत को वर्ष 2047 तक ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि जाति, बिरादरी से ऊपर उठकर समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभांवित करने का काम किया है। इस मौके पर गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह, नवीन कुमार पंच,   स्कूल के प्राचार्य राजपाल यादव, जोगिंदर गुरदास माजरा, देवराज धारूहेड़ा, सतवीर मुड़िया खेड़ा, राकेश बा लियर खुर्द, संजय बडगूजर, पहलाद सिंह, मदन लाल

सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP