14 जनवरी से फरीदाबाद से शुरू होगी शैलजा की जनसंदेश यात्रा: एडवोकेट सुनीता रंगा

IMG-20231224-WA0004

14 जनवरी से फरीदाबाद से शुरू होगी शैलजा की जनसंदेश यात्रा: एडवोकेट सुनीता रंगा

प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा का रोड मैप तैयार हो गया है। राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने शनिवार को कैंट स्थित अपने आवास पर प्रदेश भर से जूते कार्यकर्ताओं के समक्ष यात्रा की रूपरेखा बनाई। 14 जनवरी 2024 से यह यात्रा फरीदाबाद लोकसभा से शुरू होगी और अंबाला लोकसभा में बड़ी रैली के साथ इसका समापन होगा।इस यात्रा में रणदीप सिंह सुरजेवाला एवं विधायक किरण चौधरी भी कार्यकर्ताओं की अगुवाई करेंगी।

यात्रा का उद्देश्य केंद्र में प्रदेश की सरकार की नाकामियों को उजागर करना है। यात्रा के जरिए कांग्रेस प्रदेश की 36 बिरादरियों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा ।इस दौरान कुमारी शैलजा ने कहा उनके राजनीतिक सफर में तमाम कार्य करता बिना किसी लोभ लालच के उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले इसलिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद । इस कार्यक्रम में” रूखी सूखी खाएंगे शैलजा को मुख्यमंत्री बनायेगे “के नारे भी लगे । इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ,विधायक शमशेर सिंह गोगी ,विधायक रेणुवाला ,विधायक शैली चौधरी, विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान ,पूर्व सांसद चरणजीत रोड़ी ,पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया ,पूर्व विधायक रिशाल सिंह ,पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन, परविंदर सिंह परी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP

 

 

You may have missed