समाजसेवी अनिल रायपुर ने लगवाया काकोड़िया में आंखों का मुफ़्त जांच शिविर

IMG-20231217-WA0009

*समाजसेवी अनिल रायपुर ने लगवाया काकोड़िया में आंखों का मुफ़्त जांच शिविर*

रेवाड़ी 17दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

आज दिनांक 17 दिसंबर 2023 को रेवाड़ी विधानसभा के गांव काकोडिया में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पांच आसपास के पांच गांवों को शामिल किया गया जिसमें काकोडिया ,जाट भुरथल, मुन्डलिया, ढ़ोकी , डाबडी शामिल रहे इस कैंप के अंतर्गत भारी संख्या में लोगों ने अपने आंखों की जांच करवाई और 65 व्यक्तियों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन कैंप पश्चात किया जाएगा इस मौके पर सभी गांव के सरपंच व धनी राम मेहरा जी जिला पार्षद भी मौके पर मौजूद रहे प्रमुख समाज सेवी अनिल रायपुर ने बताया कि मैं लगातार लोगों की सेवा के लिए इस प्रकार के मेडिकल कैंप का आयोजन करता रहूंगा मुझे जनसेवा करने में जो आनंद प्राप्त होता है और बुजुर्गों के आशीर्वाद से जो मैं फल फूल रहा हूं मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ सदैव ऐसे ही बना रहे हैं|

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP

 

 

You may have missed