शिविर में 116 नेत्र रोगियों का हु़आ उपचार, ग्राम पंचायत में निः शुल्क नेत्र शिविर आयोजित

*शिविर में 116 नेत्र रोगियों का हु़आ उपचार*

ग्राम पंचायत में निः शुल्क नेत्र शिविर आयोजित

*बड़ोखर खुर्द ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत अछरौंड में शनिवार को विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर को आयोजित किया गया जिसमें अनेक गावो से आए 116 मरीजों का चिकत्सको द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया इनमे से 32 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए जनकीकुंड ले जाया गया। ग्राम पंचायत अछरौंड के समाजसेवी राम नारायण शुक्ला द्वारा निः शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें जनकीकुंड से आए नेत्र चिकित्सको ने ग्राम पंचायत अछरौंड के अलावा सुरौली, दरदा, गोयरा आदि से आए करीब 116 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि रीट. डी आई जी एक त्रिपाठी जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया व कार्यक्रम के व्यवस्थापक भारत प्रजापति, डा. दीपक द्विवेदी, ब्रजराज सिंह, अमन सिंह, गंगाप्रसाद पाण्डेय आदि तमाम ग्रामीण कार्यकर्ता शामिल रहे।

*न्यूज़ ए वी पी से ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा*