सरपंच रविंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री से मिलकर एम्स संबंधी समस्याओं के निराकरण की रखी मांग

IMG-20231217-WA0004

सरपंच रविंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री से मिलकर एम्स संबंधी समस्याओं के निराकरण की रखी मांग

रेवाड़ी 16 दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

 

माजरा गांव के सरपंच रविंद्र हाथी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर माजरा एम्स में आ रही समस्याओं से अवगत कराया और उनके निराकरण की अपील की । सरपंच रविंद्र हाथी ने बताया उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से किसानों को मिलने वाले एस सी ओ के मुफ्त रजिस्ट्री उस क्षेत्र में सड़क सीविर आदि अन्य सुविधाओ शीघ्र पूरा करने तथा एस सी ओ का मालिकाना हक देने की मांग रखी।

जिन किसानों की जमीन एम्स में गई है उनकी बच्ची हुई जमीन पर उनके बिजली कनेक्शन किए जाए।

रविंद्र कुमार ने एम्स के शीघ्र शिलान्यास की मांग भी रखी। सरपंच रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों और समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया।इस मौके पर रविंद्र कुमार के साथ जीतू अहीरवाल राहुल मस्तापुर हरिवंश राय मस्तापुर और नवीन यादव आदि मौजूद रहे।