पीएमकेवीवाई स्किल हब की बालिकाओं को मिले प्रमाणपत्र
ब्यूरो रिपोर्ट
पीएमकेवीवाई स्किल हब की बालिकाओं को मिले प्रमाणपत्र
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर लखनऊ द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन स्किल हब के प्रतिभागिओं को अंकपत्र प्रदान किए गए। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीएमकेवीवाई 4.0 स्किल हब के अंतर्गत स्विंग मशीन ऑपरेटर और ट्रेनी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में प्रशिक्षित की गई सफल 90 महिलाओं को अंकपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के सांखिकीय अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने अनेक विभागीय योजनाओं सहित पीएम विश्वकर्मा योजना के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की । मिशन शक्ति के अंतर्गत एम एसएमई – यूपीको के समन्वयक अनुराग कुमार ने प्रतिभागियों को ई रिक्शा प्रशिक्षण एवम ऋण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएसएसआर की परियोजना ” युवाओं में कौशल विकास एवं हितग्राहियों की भूमिका – एक अध्ययन ” की परियोजना निदेशक डॉ सुनीता कुमार एवं शोधकर्ताओं ने प्रश्नावली के माध्यम से प्रतिभागियों से अनेक विषयों पर चर्चा करते हुए कौशल के क्षेत्र में उन्नयन हेतु सुझाव प्राप्त किए । परियोजना के शोधकर्ता देव के पाण्डेय, अपूर्वा, आरती, गौरव यादव, अभय वर्मा ने भी प्रतिभागियों से उनकी प्रतिपुष्टि ली। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन कार्यक्रम अधिकारी पन्नलाल ने सुरभी कुमारी , नीतू यादव के सहयोग से किया ।