विधायक चिरंजीव राव ने एम्स व विभिन्न मुद्दों को सदन में मजबूती से रखा
विधायक चिरंजीव राव ने एम्स व विभिन्न मुद्दों को सदन में मजबूती से रखा
रेवाडी। 15 दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP
चंडीगढ विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक चिरंजीव राव ने बावल के मनेठी में बनने वाले एम्स के लिए सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार कब तक एम्स बनवाएगी और कब इसका टेंडर छोडा जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोई ठोस जवाब नही दिया और वही रटा रटाया जवाब कि जल्द ही एम्स बनवाया जाएगा। श्री राव ने कहा 2015 की घोषणा है और अब 2023 में भी यह जवाब कि एम्स जल्द ही बनाया जाएगा यह सरकार की मंशा को दर्शाता है। वहीं मुख्यमत्री सहित अनिल विज केंद्र सरकार पर ही एम्स को छोडते नजर आए। विधायक चिरंजीव राव ने कहा सबसे बडी बात है कि इतनी बडी जिम्मेदारी वाली मुख्यमंत्री की सीट पर बैठे मुख्यमंत्री जी द्वारा सदन में झूठ बोलना कि एम्स की चार दीवारी हो चुकी है बडा ही निंदनीय है। एम्स के निमार्ण में देरी हो रही है लेकिन शिलान्यास में देरी समझ से परे है। यदि भाजपा सरकार के मंशा एम्स बनवाने की है तो फिर एम्स का शिलान्यास क्यों नही हो रहा है, जबकि ग्रामिणों द्वारा 210 एकड जमीन स्वास्थ्य विभाग को स्वेच्छा से दी जा चुकी है। विधायक चिरंजीव राव ने कहा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा देनी वाली सरकार को एम्स के लिए सर्दी के मौसम में धरने पर बैठी बेटियां नही दिख रही है। जमीन की बाउंडरी के लिए 10 महिने का समय मांगा गया था जोकि जुलाई में समय पूरा हो चुका हैं। लेकिन बाउंडरी तो दुर की बात है अभी तक डीपीसी तक नही भरी गई है। वहीं विधायक चिरंजीव राव ने कहा पिछले दिनों 940 करोड रूपये का टेंडर निकाला गया था जिसकी बिड की अंतिम तारिख 3 नवंबर थी जबकि 31 अक्टूबर को ही टेंडर रद्द कर दिया। सरकार ने यह भी नही बताया कि दोबारा से टेंडर कब लगाया जाएगा।
वहीं विधायक चिरंजीव राव ने सदन में कहा कि पिछले दिनों राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी जी ने घोषणा की है कि राजस्थान में 450 रूपये का गैस सिलेंडर दिया जाएगा तो फिर हरियाणा मे ंतो पिछले 9 साल से भाजपा सरकार होने के बावजूद यहां गैस सिलेंडर 1150 रूपये का क्यों दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भी जातिगत जनगणना होनी चाहिए ताकि अंतिम पंक्ति में खडे हर व्यक्ति हो उसका हक मिल सके। इसके अलावा प्रदेश में सबसे ज्यादा सडक दुर्घटना होती हैं इसलिए इस और ध्यान देने की जरूरत है ताकि हाददों को रोका जा सके। विधायक चिरंजीव राव ने कहा प्रदेश में प्रर्यावरण बहूत दूषित हो चुका है, लेकिन इस और सरकार को बिल्कुल ध्यान नही है जिसके चलते प्रदेश वासियों में बिमारियां बढती जा रही हैं। प्रदेश में एक र्स्पोटस स्टेडियम भी बनवाना चाहिए ताकि खिलाडियों को सुविधा प्राप्त हो सके।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा रेवाडी व धारूहेडा बस स्टैंड भी जल्द से जल्द बनवाया जाए लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है कभी भी कोई हादसा भी हो सकता है। इसके अलावा रेवाडी में 200 बेड के अस्पताल की भी घोषणा सरकार ने की हुई है लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है। वहीं 2016 में लडकों के कॉलेज की घोषणा भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी लेकिन उस पर आज तक एक ईंट तक नही लगी है। इसके अलावा हमारे रेवाडी शहर की एक बडी समस्या पीने के पानी की है, शहर की आबादी बढने के साथ पानी की क्लिलत निरंतर बढी है। इसके लिए सरकार ने एक अतिरिक्त वाटर टैंक बनवाने के लिए कहा था लेकिन आज तक कोई कदम नही उठाया गया है।
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP