श्री कृष्ण जन्मभूमि सर्वे के आदेश जनमानस की आस्था की आवाज:विजय सोमाणी

श्री कृष्ण जन्मभूमि सर्वे के आदेश जनमानस की आस्था की आवाज:विजय सोमाणी

रेवाड़ी 15 दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

आज श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास का संघर्ष एक कदम आगे बढ़ गया जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि के सर्वे के आदेश पारित किए हैं यह निर्णय न केवल हिंदुस्तान के लोगों के लिए बल्कि समस्त उन लोगों के लिए जो श्री राधा व कृष्णा के अनुयाई है जो लोग गीता को मानते हैं जो लोग द्वापर के ठाकुर को मानते हैं उनकी यह बड़ी जीत है आज देश विदेश में इस निर्णय की सराहना की जा रही है न्यायालय पर सनातन धर्म के लोग पूरा भरोसा करते हैं श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष श्री दिनेश कौशिक वी राष्ट्रीय महामंत्री जन नेता विजय सोमाणी व अन्य सभी पदाधिकारी की मेहरबानी सहयोग से यह जीत संभव हो पाई है मथुरा जिला अदालत व इलाहाबाद हाई कोर्ट व भारत के सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग जिन वकील साहिबान ने इसमें शिरकत की उनका भी संघर्ष न्यास आभार व्यक्त करता है मथुरा में सर्वश्री राजेंद्र जी महेश्वरी श्री महेंद्र प्रताप एडवोकेट आज श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास का संघर्ष एक कदम आगे बढ़ गया जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि के सर्वे के आदेश पारित किए हैं यह निर्णय न केवल हिंदुस्तान के लोगों के लिए बल्कि समस्त उन लोगों के लिए जो श्री राधा व कृष्णा के अनुयाई है जो लोग गीता को मानते हैं जो लोग द्वापर के ठाकुर को मानते हैं उनकी यह बड़ी जीत है आज देश विदेश में इस निर्णय की सराहना की जा रही है न्यायालय पर सनातन धर्म के लोग पूरा भरोसा करते हैं श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष श्री दिनेश कौशिक व राष्ट्रीय महामंत्री जन नेता विजय सोमाणी व अन्य सभी पदाधिकारी की मेहरबानी सहयोग से यह जीत संभव हो पाई है मथुरा जिला अदालत व इलाहाबाद हाई कोर्ट व भारत के सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग जिन वकील साहिबान ने इसमें शिरकत की उनका भी संघर्ष न्यास आभार व्यक्त करता है मथुरा में सर्वश्री राजेंद्र जी महेश्वरी श्री महेंद्र प्रताप एडवोकेट इलाहाबाद हाई कोर्ट से चौधरी सतेंद्र सिंह व अन्य वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के प्रधान सुदेश अग्रवाल जी ने बीपी अग्रवाल वकील साहब ने व विपिन मौर्य जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी वकील भी है सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के लाइफ मेंबर श्री विशाल सोमाणी एडवोकेट व उनकी टीम ने भी अलग-अलग स्थान पर मथुरा इलाहाबाद व दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में अपनी-आप की तरफ से पर भी करने का काम किया श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास व उनकी टीम ने उनके अलावा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट जैन बंधुओ ने व सभी सनातनी प्रेमियों के अथक प्रयासों से यह सर्वे का ऑर्डर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पारित किया है इससे उम्मीद ही नहीं विश्वास है की श्री कृष्ण जन्मभूमि जहां कंस की कारागार में श्री कृष्ण ठाकुर जी का जन्म हुआ था इस सर्वे की अग्रिम कार्रवाई ठाकुर जी का वह स्थान जहां उनका जन्म हुआ था वह कारागृह जिसे औरंगज़ेब ने अपने शासनकाल में तोड़ा विभिन्न हिंदू शासको ने अपने-अपने कल में इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया वह मुस्लिम आक्रांताओं ने कई बार इसे तोड़ने का प्रयास किया अब जो देश और विदेश के हालात हैं उसमें योगी आदित्यनाथ जैसे कुशल नेतृत्व के चलते हम यह उम्मीद करते हैं कि जैसे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ वैसे ही 2024 के चुनाव से पहले श्री कृष्ण जन्मभूमि का यह मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा ऐसा हम उम्मीद भी करते हैं न्यायाधीशों कुशल प्रशासक और राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के समग्र प्रयासों से प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों के ही प्रयासों सभी के शतक प्रयासों से यह काम संभव हो पाएगा यह कार्य किसी व्यक्ति विशेष का न होकर दुआपर के भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि जिससे आस्था हिंदुस्तान बल्कि विदेशों तक के बहन भाई रखते हैं उन सब को इस मंदिर निर्माण से असीम शांति प्राप्त होगी यह कार्य हिंदू व मुसलमान के बीच में जो एक खाई है उसे भी पाटने में के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा प्रेषक राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास व राष्ट्रीय नवचेतना मंच के संयोजक जननेता नेता विजय सोमाणी

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट news AVP