मोदी -मोदी के नारे सबसे पहले रेवाड़ी की सैनिक रैली में लगे-चेयरमैन पर्यटन निगम                    मोदी की गारंटी वैन’ को आगे बढ़ा रहे लोग-डा.अरविंद यादव

मोदी -मोदी के नारे सबसे पहले रेवाड़ी की सैनिक रैली में लगे-चेयरमैन पर्यटन निगम

मोदी की गारंटी वैन’ को आगे बढ़ा रहे लोग-डा.अरविंद यादव

रेवाड़ी, 15 दिसंबर। आदर्श शर्मा News AVP

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ शुक्रवार को जिला के मालाहेड गाँव में पहुंची और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सेवाओं से आमजन को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की है l उन्होंने कहा कि ‘भारत’ के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं, 2047 तक हमें मिलकर भारत को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ देश बनाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 142 करोड़ देशवासियों का लक्ष्य देश को ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाना है उन्होंने कहा कि 2047 में देशवासी ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत के सूर्योदय के साक्षी बनेंगे।

डा. अरविंद यादव ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं।उन्होंने कहा कोरोना काल में मोदी ने पूरे देश को इस महामारी से बचा लिया तथा दवा विकसित कर लोगों को बूस्टर डोज तक लगवाने का काम किया है l डॉ यादव ने कहा जी 20 सम्मेलन में मोदी ने विश्व मे भारत की शाक मजबूत की है l

इस मौके पर मुख्य रूप से परिवार पहचान पत्र के संयोजक डा. सतीश खोला, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, जिला महामंत्री सतदेव यादव, सरपंच महेश सिंह, धारूहेड़ा मंडल अध्यक्ष, सभी अधिकारीगण एवम काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP