मोदी ने देश के साथ साथ आमजन का भी मान बढ़ाया है : हुकम चंद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष

IMG-20231215-WA0001

मोदी ने देश के साथ साथ आमजन का भी मान बढ़ाया है : हुकम चंद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष

रेवाड़ी 15 दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

ग्राम पंचायत भठेडा एवं ग्राम पंचायत बडोली में विकसित भारत संकल्प व जनसंवाद यात्रा का आगमन पर ग्राम पंचायत की और से उनका फूलमालाओ व दीप आरती से स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष मा० हुक्म चन्द ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी कार्यकाल में योजनाओं का सरलीकरण जिस प्रकार से हुआ है उससे समय की बचत भी हुई है और आम आदमी दफ्तरों के धक्के खाने से बचा है। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है। यह विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगो को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। मौके पर ही लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। मौके पर हि उनकी समस्याओ का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे शांति की बात हो, चाहे भ्रष्टाचार खत्म करने की,चाहे आतंकवाद को खत्म करने की बात हो, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत के मान को आगे बढ़ाया है उससे आमजन का भी मान बढ़ा है। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों का अवलोकन भी किया गया और गांव के विभिन्न उत्कृष्ट और गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया।

इस् दौरान यात्रा के संयोजक बिजेंद्र यादव डहिना , मण्डल महामंत्री मा० श्री कृष्ण यादव,भौम सिंह मण्डल एसी मोर्चा अध्यक्ष , ग्राम सरपंच धर्मवीर, पूर्व संरपच खेमराम, पूर्व डी डी पी ओ ओमप्रकाश,अनुप लम्बरदार, ईश्वर सिंह, सरपंच भोम सिंह एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सतीश जीमोहनलाल, रमेश, छोटेलाल बोहरा, दलीप , सत्यनारायण बोहरा रामपाल,राजपाल आदि मौजूद थे।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP

 

 

You may have missed