भारतीय संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य की अध्यक्षता में
भारतीय संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य की अध्यक्षता में
जिले के समस्त पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने, योग साधना को और अधिक प्रभावी बनाने तथा अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए विचार विमर्श किया गया।
जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि संस्थान के निर्देश अनुसार पदाधिकारियों को योग कक्षाओं का नियमित निरीक्षण करना ,योग मंजरी पत्रिका का घर-घर वितरण करना, ताकि योग का प्रचार प्रसार हो सके, योग कक्षाओं में योग केन्द्रों का प्रभावी संचालन आदि भारतीय योग संस्थान की प्राथमिकता रही है । हमारे पास जो लोग योग साधना करने के लिए आते हैं उनका उद्देश्य अपनी बीमारी को ठीक करना होता है इसीलिए योग शिक्षकों का दायित्व बनता है कि योग साधकों की समस्याओं को देखते हुए उनके निदान हेतु उपयुक्त आसन और प्राणायाम करवाएं तथा खड़े होकर देखते रहे अगर कोई साधक आसन ठीक से नहीं कर पा रहा है तो उसको ठीक करवाने का प्रयास करें। योग शिक्षक यज्ञ आर्य ने कहा कि योग एक सुखी जीवन जीने की कला है। योग करने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही साथ व्यक्ति का आध्यात्मिक विकास भी होता है ।
कार्यक्रम अध्यक्ष योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि भारतीय योग संस्थान रोहिणी नई दिल्ली में संपन्न हुए तीन दिवसीय अखिल भारतीय योग प्रशिक्षण शिविर में निर्णय लिया गया है कि सभी जिला प्रधान प्रत्येक माह अपने जिले की बैठक अवश्य ले और समय-समय पर क्षेत्रीय प्रधान तथा क्षेत्रीय मंत्रियों को अपने क्षेत्र के केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए प्रेरित करते रहे। इसी प्रकार प्रत्येक केंद्र प्रमुख भी अपने योग साधकों की मासिक बैठक लेकर उनमें योग के प्रति विश्वास पैदा करें। भारतीय योग संस्थान की विश्व प्रसिद्ध त्रैमासिक पत्रिका योग मंजरी को अधिक से अधिक घरों में पहुंचा कर योग के प्रचार प्रसार में सहयोग दें । उन्होंने बताया कि आज योग ही एक ऐसा माध्यम है जिसके नियमित अभ्यास से समाज को सही दिशा दी जा सकती है। आज समाज को योग की महती आवश्यकता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, राजमोहन गुप्ता ,केंद्र प्रमुख नीरज बंसल, यज्ञ दत्त आर्य ,यशपाल बरवाला, डॉ आशीष मिश्रा ,रजनी मलिक आदि संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहे।