रेवाड़ी विधानसभा के गांव रामगढ़ पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

IMG-20231211-WA0003

रेवाड़ी विधानसभा के गांव रामगढ़ पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा—-

रेवाड़ी 10दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील मूसेपुर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में की शिरकत—

ग्रामीणों ने फूल मालाओं तथा पगड़ी बांधकर से किया जोरदार स्वागत—

लगाई गई स्टाल का किया निरीक्षण —

स्कूली छात्राओं ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत —

इस मौके पर कहा :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे कल्याणकारी योजनाए-

योजनाओं का लाभ उठाकर बनें खुशहाल—

भारत बनेगा 2047 तक विकसित भारत–

आत्मनिर्भर व विकसित देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को देना होगा अपना योगदान—

विकसित भारत संकल्प यात्रा को मिल रहा है भारी जन समर्थन

इस मौके पर लाभार्थी प्रकोष्ठ की जिला संयोजक रुचिका नागपाल, महिला मोर्चा उपाध्यक्षकृष्ण यादव, पिंकी यादव, उमेश शर्मा आईटी सेल, रामगढ की सरपंच सुनीता सहित अनेक गण मान्य लोग मौजूद रहे।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP

 

 

You may have missed