सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन के बीच लेकर पहुंच रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
*सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन के बीच लेकर पहुंच रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’*
*- पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने गांव भूडला व सुनील यादव मुसेपुर ने रामगढ़ में किया ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का स्वागत*
*- मुख्य अतिथि ने नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ*
*रेवाड़ी, 10 दिसंबर*आदर्श शर्मा News AVP
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ‘अंत्योदय’ योजनाओं का लाभ गांव-गांव पहुंचा रही है। रविवार को रेवाड़ी विधानसभा के गांव भूडला आगमन पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव व रामगढ़ में भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भारत व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ चलाई जा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।
भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। यात्रा का उद्देशय मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है।
इस दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार की गतिविधयां आयोजित की गईं।
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP