यूं पी में बैठीं राम राज्य सरकार में गौ वंश की जा रही दुर्दशा

IMG-20231209-WA0005

यूं पी में बैठीं राम राज्य सरकार में गौ वंश की जा रही दुर्दशा।

बृजवासी गौ रक्षक सेना के पदाधिकारी ने सौंपा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन बांदा जनपद के ग्राम पंचायत आलिहा का मामला है गौ शाला गौ शाला की गौ माता की जा रही दुर्दशा को लेकर ब्रजवासी गौ रक्षक सेना पदाधिकारी प्रदेश संगठन मंत्री कुं मनोज सिंह पंवार व जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार तिवारी उपाध्यक्ष एवं सारे पदाधिकारी मौजूद रहें ग्राम पंचायत आलिहा का मामला है जिसमें अनर्गल करने वाले है प्रधान व सचिव के द्वारा प्रधान का नाम सतरूपा शर्मा व सचिव कमल कुमार के द्वारा कहां की जहां आपको शिकायत करनी हो तो कर लो एवं जो भी पदाधिकारी जाता है तो उनको धमकी दी जाती है

You may have missed