सहारनपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया
*स्लग:सहारनपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया*
*एंकर* : सहारनपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए,दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की सात मोटर साईकिल बरामद हुई। प्रैसवार्ता कर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक नकुड़ के कुशल नेतृत्व मे थाना नकुड़ पुलिस टीम द्वारा 06 दिसम्बर 2023 को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर
शौकिन पुत्र मेहरदीन व राशिद पुत्र कामिल को आसराखेड़ी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे चोरी की सात मोटर साईकिल बरामद हुई। अभियुक्त शौकिन उपरोक्त पूर्व में भी अपने भाई के हत्या के मामले में वर्ष 2010 में थाना बस्ती जौधेवाल जिला लुधियाना पंजाब से जेल जा चुका है।
अभियुक्त कार्तिक उपरोक्त की तलाश की जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो कक्षा पांचवी तक पढे लिखे है हम नशे के आदी है अपनी जरुरतो को पूरा करने के लिए हम दोनो ने अपने साथी कार्तिक पुत्र अमित निवासी ग्राम छोटी छाप्पुर थाना नकुड़ स०पुर जनपद के साथ मिलकर जनपद के कई जगह से मोटर साईकिले चोरी की है, जिन्हें बेचने का काम हमारे साथी कार्तिक का है। हमसे जो सात मोटरसाईकिले मिली है वह हम तीनो ने मिलकर जनपद के कई स्थानो से चोरी की थी। हमसे मिली सात मोटरसाईकिलो में से पांच मोटर साईकिल
हमने भोपाल के बन्द पड़े ईट्टे के भट्टे में झाड़ियो की आड़ में छिपा दी थी तथा एक मोटरसाईकिल हमने चोरी कर अपने साथी कार्तिक के घर पर छिपा दी थी। तथा एक मोटर साईकिल को हम दोनो अम्बेहटा से नकुड़ होते हुए यमुनानगर जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया ll
*बाइट : सागर जैन (एसपी देहात – सहारनपुर)*
अमित नेगी
सहारनपुर News AVP